दरभंगा। एसएसपी बाबू राम के नेतृत्व में शनिवार की सुबह दरभंगा मंडल कारा में छापेमारी की गई। कार्रवाई से बंदियों में हड़कंप मच गया। कई थानों की पुलिस और दंगा नियंत्रण दस्ता के जवानों ने जेल के हर वार्डों की करीब दो घंटे तक तलाशी ली। इस क्रम में जेल से नशीली सामग्री सहित कई आपत्तिजनक समान बरामद हुई। बंदी अमित उर्फ सलमान के पास जमीन केवाला की छायाप्रति जप्त किया गया। वहीं वार्ड नंबर दो से खैनी का दो पुड़िया भी बरामद किया गया। बताया जाता है कि जेल में जप्त केवाला कबीरचक निवासी रामस्वरूप महतो के पुत्र जगदीश महतो के नाम से है। इसमें तंबाकू, सिगरेट और तुलसी जर्दा शामिल है। बताया जाता है कि छापेमारी सुबह पांच बजे में की गई। बावूजद बंदियों को सूचना मिल गई। जिससे बंदी अलर्ट हो गए और आपत्तिजनक सामान को ठिकाने लगा दिया। छापेमारी में सदर एसडीओ राकेश कुमार, सिटी एसपी योगेंद्र कुमार, सदर डीएसपी अनोज कुमार, नगर थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा, लहेरियासराय थानाध्यक्ष आरके शर्मा सहित कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। उधर, बेनीपुर उप कारा में एसडीओ प्रदीप कुमार झा और एसडीपीओ उमेश्वर चौधरी के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इस दौरान वहां से ताश की गड्डी एंव एक माचिस बरामद किया गया। । छापामारी दौरान अंचलाधिकारी पंकज कुमार झा, बहेड़ा थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा सहित कई अधिकारी शामिल थे। एसएसपी राम ने बताया कि जेल से बरामद सामान को लेकर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।
