दरभंगा । विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव 7 फरवरी को सदर प्रखंड के लोआम स्थित खेल मैदान में बेरोजगारी भगाओ-आरक्षण बढ़ाओ रैली को संबोधित करेंगे। रैली को लेकर विशाल मंच बनाया गया है।
विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक सह दरभंगा ग्रामीण के विधायक ललित कुमार यादव की देखरेख में सारी व्यवस्था की गई है। जगह-जगह बैरिकेटिंग की गई है। महिला व पुरुष के बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था है। रैली की सफलता को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है। जगह-जगह बैनर पोस्टर लगाए गए है। राजद जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव ने बताया कि तेजस्वी यादव गुरुवार को 11 बजे सर्किट हाउस से दिल्ली मोड़ होते लोआम पहुंचेंगे।
