दरभंगा । शहर के नाका नंबर पांच के पास एनबीपीडीसीएल भवन स्थित विद्युत आपूर्ति प्रमंडल दरभंगा (शहरी) कार्यालय में सीसीटीवी के नाम पर छलावा हो रहा है। यूं तो कार्यालय भवन के प्रवेश द्वार से लेकर अंदर बिजली बिल कलेक्शन काउंटर सहित जगह-जगह ‘आप सीसीटीवी की नजर में हैं के लगभग एक दर्जन बोर्ड लगे हुए हैं, लेकिन सीसीटीवी के नाम पर एक भी कैमरा मौजूद नहीं है। इससे यहां रोजाना काफी संख्या में बिजली बिल जमा कराने के लिए पहुंचने वाले उपभोक्ताओं व कार्यालय की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। वर्ष 2016 में पहली जनवरी को एनबीपीडीसीएल भवन का उद्घाटन तत्कालीन डीएम बालामुरूगन डी ने किया था। करीब तीन करोड़ 27 लाख की लागत से निर्मित उक्त चारमंजिला भवन के उद्घाटन के तुरंत बाद जगह-जगह ‘आप सीसीटीवी की नजर में हैं के कई बोर्ड लगा दिये गये। लेकिन, करीब दो साल बीत जाने के बाद भी यहां एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया जा सका है, जबकि विभाग की इस लापरवाही का खामियाजा बिजली उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ सकता है। मालूम हो कि सीसीटीवी की सबसे अधिक जरूरत बिजली कार्यालय के प्रवेश द्वार, बिजली बिल कलेक्शन काउंटर, कार्यालय परिसर स्थित वाहन पार्किंग स्थल पर है।
