दरभंगा :; बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में पानी के लिए त्राहिमाम!

0

दरभंगा । बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र की सभी पंचायतों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। कई तालाब सूख चुके हैं तो कई चापाकल में पानी नहीं आ रहा है। पीएचइडी की जल सेवा भी पिछले एक माह से पाइप लीकेज की समस्या से पानी देने में असमर्थ है। पिछले कुछ माह से पानी का लेयर काफी नीचे चला गया है। ज्यादातर पंचायतों का यही हाल है। इसके कारण लोग को कई किमी की दूरी तय कर साइकिल व मोटरसाइकिल के सहारे पानी लाना पड़ रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधि की ओर से भी प्रशासन को लिखित जानकारी दी गई है, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। जिससे आम लोगों में आक्रोश है। सबसे अधिक समस्या तो बहादुरपुर देकुली, ब्यूनी अंदामा, हरपट्टी, बरुआरा पंचायत में है। जहां पानी के लिए टैंकर तक मौजूद नहीं है। यहां के लोग बड़ी मुश्किल से पानी का प्रबंध कर पाते हैं। लोग दिनभर के लिए डिब्बे में पानी स्टोर कर रहे हैं। ब्यूनी अंदामा में कुछ दिनों तक टैंकर से पानी की आपूर्ति की गई। लेकिन टैंकर का भुगतान नहीं होने से संचालक ने पानी की आपूर्ति बंद कर दी। तब से टैंकर गांव में ही खड़ी है और लोगों को मुंह चिढ़ा रही है। लोगों ने चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द उनकी समस्या का निदान नहीं किया गया तो सड़क पर आंदोलन करेंगे।

प्रखंड की सभी 23 पंचायतें ओडीएफ घोषित हो चुकी है। लेकिन अभी लोगों को अपने नल से पानी आने का इंतजार है। कई जगह पर पाइप की गहराई कम होने की वजह से अभी से ही समस्या आने लगी है। इसकी लिखित शिकायत भी स्थानीय प्रशासन को की गई है। जिसकी विभिन्न पंचायतों में जांच चल रही है। समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन होना तय :

बहादुरपुर देकुली की पंचायत समिति सदस्य बबीता देवी कहती हैं कि पानी की समस्या पिछले एक माह से बनी हुई है। लिखित शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई।

सुमन कुमार कहते हैं कि पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। लेकिन प्रशासन की नजर इस पर नहीं है। समस्या पर काम नहीं हुआ तो आंदोलन होना तय है।

हरपट्टी के अजीत कुमार की मानें तो मौसम की मार और पानी की समस्या ने जीना दूभर है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

रामभद्रपुर के शिव कुमार कहते हैं कि पानी को लेकर विकराल स्थिति बनी हुई है। सरकार को जल्द से जल्द टैंकर की सुविधा देनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here