दरभंगा : पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने अनुमंडल कार्यालय पर किया प्रदर्शन

0

दरभंगा ।  उत्पन्न पेयजल संकट से जूझ रहे पोहदी के लोगों ने शनिवार को उप प्रमुख प्रेम कुमार झा के नेतृत्व में पीएचइडी विभाग के विरुद्ध अनुमंडल कार्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान दंडाधिकारी के रूप तैनात पीएचईडी विभाग के सहायक अभियंता एव कनिय अभियंता को आक्रोशित लोगो का कोपभाजन बनना पड़ा  लोगो ने दोनो की जमकर खिंचाई कर दी । धरणार्थियो को संबोधित करते हुए उप प्रमुख श्री झा ने कहा कि विगत 4 माह से पंचायत के लोग जल संकट से जूझ रहा है। पीएचडी विभाग के आलाअधिकारी एवं जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद पीएचडी विभाग लोगों को जलापूर्ति के नाम पर ठग रहा है।टैंकर से हो रहे जलापूर्ति  को भी  बंद कर दिया गया है। टैंकर चालक को भुगतान नहीं की जा रही है जिसके कारण वे टैंकर चलना छोड़ दिया है। उन्होंने कहा की पीएचडी विभाग के अभियंता प्रमुख सतीश चंद्र मिश्र एवं जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह के आदेश के बावजूद एक भी चिन्हित जगह पर आज तक चापाकल नहीं लगाया गया है। जिससे पंचायत के लोग पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। वहीं जिला परिषद सह लोक स्वास्थ्य समिति के राम कुमार झा ने पीएचईडी विभाग के आला अधिकारियों की कर्तव्य हिलता की निंदा करते हुए कहा कि पोहदी बलनी शिवराम कन्थूडीह नवादा बाथो सहित प्रखंड के अन्य पंचायत के लोग जल संकट से जूझ रहे हैं और पीएचईडी के अधिकारी स्थाई एवं अस्थाई निदान के नाम पर लोगों को ठग रही है। यदि 1 सप्ताह के अंदर प्रखंड में व्याप्त जल संकट का स्थाई निदान नहीं किया गया तो उग्र सड़क जाम आंदोलन किया जाएगा। जिला परिषद विमल कमती, योगी साहनी, लाल बहादुर सहनी ,दीपक कुमार झा, अरविंद कुमार नायक, रामदेव राम गोपाल ठाकुर ,विद्यानंद चौधरी आदि नेे धरणार्थियो को संबोधित करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है । बाद में शरणार्थियों ने जिलाधिकारी के नाम 5 सूत्री मांगों का ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा। इन की मुख्य मांगों में सरकार द्वारा पोहदी में स्वीकृत पावर ट्रांसमिशन प्लांट लगाने जिला पदाधिकारी एव अभियंता प्रमुख द्वारा 5 स्थानों पर इंडिया मारका टू चापाकल की जगह  सभी 15 वार्डों में दो दो चापाकल लगाने सात निश्चय योजना में तेजी लाने तथा स्थाई निदान होने तक दो टैंकरों से पंचायत में जल आपूर्ति सुनिश्चित करने संबंधी मांग शामिल था ।
फोटो : पेयजल संकट से निजात दिलाने के लिये अनुमंडल कार्यालय पर पीएचइडी के बिरूध्द धरणा देते पोहदी के ग्रामीण ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here