दरभंगा : पुलिस के हत्थे चढ़े अंतरजिला वाहन लुटेरा गिरोह के चार अपराधी

0

दरभंगा, संवाददाता । लगातार वाहन लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूरे गिरोह का उदभेदन कर लिया है। पुलिस ने आपराधिक वारदातों में प्रयुक्त एक कार और एक अपाची भी बरामद किया है। गिरफ्त में आए मिंटू कुमार वैशाली जिले के महुआ थाना के फुलार निवासी संतलाल राय का पुत्र है। वहीं पंकज सिंह मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाने स्थित अंजना कोर्ट निवासी हरेराम सिंह का पुत्र है। जबकि, शातिर कैलाश शर्मा और विशाल कुमार पासवान दरभंगा जिले के सिमरी थाने क्षेत्र स्थित बनौली गांव का निवासी है। दोनों क्रमश: रामबाबू शर्मा और सीताराम पासवान का पुत्र है। सभी के पास से बरामद चार मोबाइल को पुलिस खंगालने में जुटी है। सदर डीएसपी अनोज कुमार ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्त में आए बदमाशों ने कबूल किया कि वे लोग भालपट्टी, मब्बी ओपी, सदर, सिमरी थाने के आस-पास लगातार पिकअप वैन और ट्रैक्टर लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here