दरभंगा: पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने, मानसिक रूप से बीमार शख्स को बेरहमी से पीटा

0

पुलिस का अमानवीय चेहरा, मानसिक विक्षिप्त को पीट कर किया अधमरा

दरभंगा: लॉकडाउन (Lockdown) का पालन करवाने के लिए सम्मान और तारीफ बटोर रही दरभंगा पुलिस का एक अमानवीय चेहरा भी दिखा है. पुलिस पर आरोप है कि उसने सड़क पर चल रहे एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को, सरेआम बांस के फट्टे से पीटकर, अधमरा कर दिया.

घटना के बाद, स्थानीय लोगों ने मामले की शिकायत एसएसपी से की है. वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए डीएमसीएच ले जाया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. इधर, पीड़ित शख्स ने कहा कि, वह सड़क पर जा रहा था. इसी बीच, पुलिस वाले आए और उसे पीटने लगे. पुलिस कर्मियों ने उसे तब तक पीटा, जब तक कि वह लहू लुहान होकर सड़क पर गिर नहीं गया.

एसएसपी बाबूराम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है किन परिस्थिति में पुलिस उसके साथ मारपीट की. उन्होंने जांच करने का आदेश सदर एसडीपीओ अनोज कुमार को दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here