दरभंगा : पति और बहन ने अवैध संबंध के चक्कर में कराई सुधा की हत्या।

0

दरभंगा : जिला पुलिस ने तारालाही के सुधा देवी हत्याकांड का महज 48 घंटे के भीतर उद्भेदन करते हुए हत्या को अंजाम देनेवाले चार अभियुक्तों को आज गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक,  पति और बहन के बीच का अवैध संबंध सुधा की मौत का कारण बना. इन दोनों ने ही हत्या की साजिश रची और 10 हजार ₹ का लालच देकर मुजफ्फरपुर के दो अपराधियों से सुधा की हत्या करवा दी. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मृतका के पति मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत कटरा थाना क्षेत्र स्थित बकुची गांव निवासी संतोष भगत व सुधा देवी की बहन अंजलि तथा गायघाट निवासी सुबोध कुमार सिंह और प्रकाश सिंह के तौर पर हुई है. सुबोध व प्रकाश को संतोष का मित्र बताया गया है.

एसएसपी बाबू राम ने बताया कि पुलिस को जैसे ही हत्याकांड की जानकारी मिली,  प्रशिक्षु आइपीएस सह बहादुरपुर थानाध्यक्ष सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. हत्या घर में सोने के दौरान की गई थी. इससे पुलिस टीम को इसमें घर के ही किसी सदस्य के शामिल होने का शक हुआ. शक के आधार पर मृतका के पति को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई. उसने हत्या में अपनी संलिप्तता को स्वीकार करते हुए बताया कि उसका अपनी साली अंजलि कुमारी के साथ अवैध संबंध है. अंजलि उससे शादी करना चाहती थी और अपनी बड़ी बहन सुधा को रास्ते से हटाने के लिए लगातार दबाव बना रही थी. हत्या को अंजाम देने के लिए 10 हजार ₹ का लालच देकर सुबोध व प्रकाश को तैयार किया गया. दोनों तीन मई की रात किराये के चारपहिया वाहन से संतोष के ससुराल पहुंचे. अंजलि ने कमरे का दरवाजा खोल दिया. उसके बाद तीनों अंदर गए और सुधा देवी की गला दबाकर हत्या कर वहां से चले गए.. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार हत्यारों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि हत्याकांड का खुलासा करनेवाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here