दरभंगा । लोजपा के प्रदेश महासचिव रमेश कुमार चौधरी ने शुक्रवार को हायाघाट पहुंचकर यहां के विभिन्न मंदिरों में विस्थापित मां दुर्गा का दर्शन कर सुख शांति व अमन की कामना करते हुए मत्था टेका। इसके उपरांत श्री चौधरी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हायाघाट क्षेत्रों का विकास ही हमारी पहली प्राथमिकता है, शरीर में जब तक खून एक-एक बूंद है, मैं क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर हूं।
वहाँ उपस्थित लोजपा कार्यकर्ताओं एवं लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया। इस मौके पर रणधीर झा,सुजित मल्लिक,रौनक सिंह,विकास सिंह रंजीत कुमार झा,सकलेस राम,रंजीत झा, पूजा कमिटी के अध्यक्ष श्री संतोष झा मुन्ना सिंह, पप्पू सिंह,मदन चौधरी, प्रवीण सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रमीण उपस्थित थे।
