दरभंगा,रतन कुमार झा । जिले के बेनीपुर प्रखंड परिसर में करोड़ों रुपए की लागत से नवनिर्मित बुनियाद भवन में आवश्यक सुविधा के उपलब्ध नहीं होने के कारण अनुपयोगी बनकर रह गई है। फलतः लोगों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है। ज्ञात हो कि बिहार समेकित सामाजिक सुरक्षा सुदृढ़ीकरण परियोजना के तहत वृद्ध ,विधवा और दिव्यांग जनों की सामाजिक सुरक्षा और देखभाल के लिए निर्मित इस बुनियाद केंद्र मैं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना संबंधित मार्गदर्शन के साथ साथ विकलांगता संबंधी पुनर्वास सेवाएं और वृद्ध, विकलांग को फिजियो थेरेपी के साथ साथ अंधापन , बहरेपन , गूंगेपन आदि की जांच के साथ-साथ कृत्रिम अंग और आवश्यक उपकरण संबंधी सुविधा उपलब्ध कराई जानी है । साथ ही ऐसे लोगों को पुनर्वास की उद्देश्य से बनाई गई इस भवन में छः माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद आज तक कोई सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है ।जिसके कारण सरकार करोड़ो रुपये खर्च किए जाने के बावजूद स्थानीय प्रभावित लोगों के लिए अनुपयोगी साबित हो रही है । इस संबंध में पूछने पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जगत नारायण मिश्र ने बताया कि इसे जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा सीधे संचालित किया जाना है इसमें प्रखण्ड कार्यालय की कोई भूमिका नहीं होती है ।
