दरभंगा: ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को चकमा देकर हायाघाट में क्वारंटाइन सेंटर से युवक फरार

0
DJLWF¹FF§FFMX : RYSFS ¹F¼½FIY IYe ªFF³FIYFSXe »FZ°FZ ¶FeOeAFZ

दरभंगा। हायाघाट प्रखंड के आनंदपुर मध्य विद्यालय में बने क्वारंटाइन सेंटर पर रह रहे प्रवासियों में से एक प्रवासी युवक ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को चकमा देकर रविवार की देर रात सेंटर से फरार हो गया। एक मंदिर पर जाकर रात काटी। घटना की जानकारी मिलते ही प्रखंड, अंचल व पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया। बिना देर किए बीडीओ राकेश कुमार, सीओ कमल प्रसाद साह, एपीएम थानाध्यक्ष मो. जजा अली, पतोर ओपी प्रभारी सुभाषचंद्र मंडल, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ललित कुमार लाल ने सोमवार की सुबह उसके गांव पहुंचकर उक्त युवक को क्वारंटाइन सेंटर में चलने को कहा। लेकिन, युवक आने को तैयार नहीं हुआ। आखिरकार बीडीओ ने घटना की जानकारी डीएम को दी। इधर, जिला प्रशासन से मिले दिशा-निर्देश के आलोक में उक्त युवक की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. लाल की ओर से स्क्रीनिग कर उसके परिजनों को बुलाकर उसको होम क्वारंटाइन में रखा गया। जानकारी के अनुसार, युवक नौ मई को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से पैदल व किसी वाहन के सहारे अपने गांव पहुंचा था, जहां से उसे स्थानीय मुखिया व जनप्रतिनिधियों ने एहतियात के तौर पर आंनदपुर मध्य विद्यालय में भर्ती करवा दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here