दरभंगा , संवाददाता : जिले के सदर थाना क्षेत्र के मझिगामा गांव में शनिवार को दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। दोनों बच्चे गांव के बगल के चौर में स्थित पानी भरे एक गड्ढे में स्नान करने गए थे।
मृतकों की पहचान अनिल चौपाल के पुत्र अंकित चौपाल (आठ वर्ष) एवं चंदू चौपाल की पुत्री खुशबू कुमारी के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर थानाअध्यक्ष शशिकांत सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए डीएमसीएच ले गई है।
