दरभंगा : टिकट नहीं मिलने पर फातमी ने अपनाया बागी तेवर, कहा- तीन अप्रैल को तय करेंगे अगली रणनीति

0
मोहम्मद अली अशरफ़ फ़ातमी

दरभंगा। राजद से टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व केंद्रीय मंत्री मो. अली अशरफ फातमी ने कहा कि टिकट तो पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद की सहमति से ही वितरित किया गया है। लेकिन, उनके पास कुछ नेताओं ने गलत जानकारी पहुंचाई। इस कारण मेरे जैसे वरिष्ठ मुसलमान नेता को टिकट से वंचित किया गया। इसके पीछे गहरी साजिश है। इसे दरभंगा के अलावा मधुबनी के राजद कार्यकर्ता समझ रहे हैं। इसकी बखिया उघेड़ने के लिए कार्यकर्ता मिलकर सलाह दे रहे हैं। मैं अभी नौजवान नहीं हूं, लेकिन जवान तो जरूर हूं। पंद्रह साल अभी राजनीति करनी है। एक-एक कार्यकर्ता से पहले भी मिलता रहा हूं और अब भी मिल रहा हूं। उनकी राय ले रहा हूं। सभी की एक व्यापक मीटिग 3 अप्रैल को राज मैदान में होगी। उनकी सलाह पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। मौके पर राजद जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, रामबाबू यादव, रामलखन पासवान, अरुण पासवान, प्रवक्ता राशिद जमाल आदि थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here