दरभंगा : जीवन रक्षक बने भक्षक,एक्स्ट्रा चार्जेज देने से इनकार करने पर हेरिटेज हॉस्पिटल के कर्मियों ने मरीज के परिजन का सर फोड़ा!

0

दरभंगा । जिले के दोनार स्थित हेरिटेज हॉस्पिटल के कर्मी और मरीज के परिजनों के बीच जमकर हाथा-पाई व मारपीट हुई। जिसमें मरीज के एक परिजन का सिर फट गया। जिसकों लेकर बीआईपी पथ को दोनार के पास कुछ देर के लिए आक्रोशित लोगो ने जाम कर दिया। बेता सहायक थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर जाम को हटवाया और घायल व्यक्ति को डीएमसीएच में भर्ती कराया है। इस संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार को मधुबनी जिला के फुलपरास के रहने वाले राम लखन मंडल अपनी मां के ईलाज के लिए 1 नवम्बर को दोनार स्थित हेरिटेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। बीमारी ठीक नहीं होने को लेकर आज सुबह अस्पताल से डिस्चार्ज करने का आग्रह किया। रिसेप्शनिस्ट ने डॉक्टर के आने के बाद उनके द्वारा लिख देने के बाद ही डिस्चार्ज का नाम कहा। डॉक्टर के 15 मिनट में आने का नाम कहा पर करीब घण्टा भर बीत जाने पर भी डॉक्टर नहीं आये तो श्री मंडल ने एक कंपाउंडर से लिखवा लिया। इसके बाद दवा का पैसा जमा करवाने को कहा गया जो उन्होंने जमा करवा दिया। पर जब उनके बिल में एक्स्ट्रा चार्जेज के रूप में काफी बड़ा अमाउंट दिखा तो उन्होंने सवाल उठा दिया कि कोई टेस्ट हुआ नही तो एक्स्ट्रा चार्ज क्यों देंगे। जिसकों लेकर मरीज के परिजन व डॉक्टर के कर्मियों के बीच तू-तू, मै-मै हो गया। बात मारपीट तक पहुंच गई। देखते ही देखते पूरा अस्पताल व सड़क रण क्षेत्र में तब्दील हो गया। इस संबंध में घायल राम लखन मंडल ने बेता ओपी में लिखित आवेदन देकर कहा है कि चाकू से मारकर उसका सिर फोर दिया गया है। वहीं कर्मी के द्वारा उन्हे बूरी तरह पिटाई करते हुए पैसा छीन लिया है। वहीं हेरिटेज हॉस्पिटल के संचालक डॉ. नीरज प्रसाद ने कहा है कि मरीज के द्वारा बकाया पैसा नहीं दिये जाने को लेकर इस तरह का हंगामा किया गया है। उन्होने अपने कर्मियों के द्वारा मारपीट किये जाने से इंकार किया है। इस संबंध में बेंता ओपी थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा ने कहा कि घायल व्यक्ति के आवेदन पर पुलिस जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here