दरभंगा । वार्ड न. 29 में जल-जमाव की समस्या को लेकर पूर्व पार्षद मुन्ना खान गंदे पानी के बीच बैठकर अपना प्रतिरोध जता रहे थे। काफी देर इसी स्थिति में बैठने के बाद शाम नगर निगम के सिटी मैनेजर चंद्रेश्वर सिंह उनके साथ कनीय अभियंता एवं स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य अजय जालान, शांति समिति के सदस्य नवीन सिन्हा, नारद यादव यह लोग आए। इनलोगों ने विरोध प्रदर्शित कर रहे पूर्व पार्षद एवं जनाधिकारी पार्टी के जिलाध्यक्ष मुन्ना खान, डॉ. अब्दुल सलाम उर्फ मुन्ना खान को आश्वासन दिया और सिटी मैनेजर और नगर निगम के कनीय अभियंता के लिखित आश्वासन देने के बाद गंदे नाले के पानी से उठकर जल धरना को खत्म कराया गया।
