दरभंगा, डेस्क । लोक शिकायत निवारण अधिकार कानून उनके प्रति आम जनों में व्यापक जागरूकता के लिए जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने समाहरणालय से तीन जन समाधान रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस रथ के माध्यम से लोक शिकायत निवारण कानून के सभी पहलुओं की जानकारी दी जाएगी। ऑडियो विजुअल तरीके से लोगों को यह भी बताया जाएगा कि इस कानून का अधिक से अधिक लाभ किस प्रकार प्राप्त किया जा सकता है।
प्रथम चरण में तीनों अनुमंडल में यह रथ जाएगा एवं सभी पंचायतों में घूम-घूम कर लोगों के बीच लोक शिकायत निवारण कानून के सभी पहलुओं तथा इस कानून के सक्सेस स्टोरी पर पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन करेगा। इस अवसर पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजीव रंजन प्रभाकर, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुधांशु शेखर, डीपीआरओ लालबाबू, अपर समाहर्ता ,अपर समाहर्ता मोबीन अली अंसारी, डीसीएलआर पुष्पेश कुमार आदि उपस्थित थे।