दरभंगा,बेनीपुर । जिले के बहेड़ा थाना क्षेत्र के चौगमा निवासी अन्ना की जनतंत्र मोर्चा के संंयोजक राम लखन मिश्र ने एसडीपीओ को आवेदन देकर 25 दिसंबर को आत्मदाह करने की बात करने की बात कही है । दिये आवेदन में उन्होंने कहा है की बहेड़ा पुलिस थाना मे दर्ज कांड संख्या 371/ 17 तथा 475 /18 के नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं कर रही है ।उन्होंने कहा है की मेरे रिश्तेदार शिवराम निवासी स्वर्गीय हेमंत झा के घर गांव के सुरेंद्र झा काशी कांत झा मुकेश झा चंदन झा रमन जी झा ने बड़ा बार घर में घुसकर लूटपाट करता है। तथा विधवा के साथ मारपीट कर रहा है। इसके विरुद्ध बहेड़ा थाना में मामला दर्ज है। पर पुलिस इन दबंगों के आगे बौने साबित हो रही हैं ।उन पर कार्रवाई नहीं की जा रही है ।उन्होंने कहा है कि इस के बिरूद्ध आगामी 15 दिसंबर को एसपी कार्यालय व अनुमंडल पुलिस कार्यालय पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू करूंगा। इसके बावजूद यदि न्याय नहीं मिला तो 25 /12 को आत्मदाह करूंगा ।
