दरभंगा : छात्र राजद ने फूंका पीएम व गुजरात के सीएम का पुतला

0
DJL´FeE¸F E½FÔ ¦F¼ªFSF°F IZY ÀFeE¸F IYF ´F¼°F»FF QW³F IYS°FZ SFªFQ IYF¹FÊIY°FFÊ

दरभंगा,संवाददाता । गुजरात में बिहारियों पर हो रहे हमला को लेकर शनिवार को छात्र राजद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का लहेरियासराय टावर पर पुतला दहन किया। मौके पर सभा आयोजित हुई। वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री के गृह प्रदेश गुजरात में जिस तरह से बिहारियों पर हमला किया जा रहा है वह निंदनीय है। बिहार के लोगों ने देश के हर राज्य में अपने श्रम से उस राज्य की प्रगति में अपना योगदान दिया है। लेकिन आज बहुत ही दुख की बात है आज बिहारी मजदूरों को गुजरात में बंदी बनाकर पीटा जा रहा है उन्हें गुजरात से निकाला जा रहा है।

डबल इंजन की सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मजबूर मुख्यमंत्री साबित हो रहे हैं। सभा को राजद जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव, जिला प्रवक्ता राशिद जमाल, अमरेश कुमार अमर, परवेज आलम, सत्तो यादव, संतोष गोस्वामी, हीरा दास, राकेश कुमार राय, विक्रांत पंजियार, रामकृष्ण साह, विष्णु चन्द्र पप्पू आदि ने संबोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here