दरभंगा। लोकसभा चुनाव और होली को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने शनिवार को वीडियो कॉफ्रेंसिग के माध्यम से विधि-व्यवस्था बेहतर बनाए रखने का निर्देश दिया। दरभंगा प्रक्षेत्र के आइजी पंकज दाराद, डीआइजी क्षत्रनील सिंह, एसएसपी बाबू राम, नगर एसपी योगेंद्र कुमार, सदर, बिरौल और बेनीुपर एसडीपीओ क्रमश: अनोज कुमार, दिलीप कुमार झा और उमेश्वर चौधरी से हेडक्वार्टर पुलिस पदाधिकारी तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान चुनाव और होली के पूर्व असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्रवाई करने को कहा। साथ ही होली के दिन सभी पुलिस कर्मी को वर्दी में तैनात रहने का आदेश दिया। साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिसिग दिखे इसके लिए पुलिस की तैनाती करने को कहा। चुनाव को देखते हुए होली पर विशेष नजर रखने को कहा गया। सीसीए का प्रस्ताव और फरार आरोपितों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने सहित संवेदनशील मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने को कहा।
