दरभंगा घराना में चारों पट की गायकी पर हुआ व्याख्यान

0

दरभंगा । लनामिविवि के पीजी संगीत व नाट्य विभाग में गुरुवार को छात्रों के लिए सोदाहरण व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसमें विषय विशेषज्ञ के रूप में इलाहाबाद विश्वविद्यालय में संगीत एवं प्रदर्शन कला विभाग एवं दरभंगा घराना के सुप्रसिद्ध गायक डॉ. पं. प्रेम कुमार मल्लिक ने आरंभ में राग मुल्तानी प्रस्तुत किया। बंदिश के बोल थे नैनन में आन-बान। दरभंगा घराना में चारों पट की गायकी विषयक सोदाहरण व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए पं. मल्लिक ने राग मुल्तानी का शास्त्रीय विवेचन भी किया। अपनी प्रस्तुति के अंत में याद पिया की आए ठुमरी की सुन्दर प्रस्तुति की। तबला पर संगति कर रहे थे विभाग के तबला वादक शिव नारायण महतो। आरंभ में विभागाध्यक्षा प्रो. लावण्य कीर्ति ¨सह काव्या ने आगत अतिथियों का परंपरागत ढंग से स्वागत किया व धन्यवाद ज्ञापन पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. पुष्पम नारायण ने किया। कार्यक्रम में विभागीय छात्र-छात्राओं सहित डॉ. वेद प्रकाश, डॉ. सुनील कुमार ठाकुर, हेमेंद्र कुमार लाभ, डॉ. अखिलेश कुमार जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here