दरभंगा । जिले के बेनीपुर प्रखंड क्षेत्र में जरिसो मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक गोविंद ठाकुर के ट्रांसफर से नाराज स्कूली छात्रों ने शुक्रवार को सड़क पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया। जाम की सूचना मिलने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उत्तम प्रसाद और जदयू सेवा दल के जिला अध्यक्ष सत्य नारायण झा ने छात्रों से वार्ता करने के लिए पहुंचे। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और जदयू नेता के द्वारा आश्वासन मिलने पर छात्रों ने सड़क जाम हटाया और लिखित रूप से शिक्षा पदाधिकारी ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी से आग्रह किया की गोविंद ठाकुर को जरिसो मध्य विद्यालय में ही रहने दिया जाए। वहीं जदयू नेता सत्यनारायण झा ने भी ग्रामीण एवं छात्रों को समझा बुझाकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हटाया। जिसके बाद यातायात शुरू हो सका। प्रदर्शन से कुछ देर तक यातायात प्रभावित रहा है। मौके पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्रा व ग्रामीण अभय कुमार झा, मुन्ना ,राजू झा आशीष झा, अमरेंद्र कुमार झा ,कालीचरण झा सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
