दरभंगा के LNMU में सीनेट की बैठक में जमकर हंंगामा, स्कूल गुरु से करार पर गरमाया मामला

0

दरभंगा, संवाददाता । लनामिविवि में शुक्रवार को सीनेट की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। बैठक के दौरान मुम्बई की निजी कम्पनी स्कूल गुरु और दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के बीच हुए करार पर मामला गरमा गया। सीनेट सदस्य चंदन कुमार ने मंच से यह मुद्दा उठाया। इसका जवाब देते हुए कुलपति प्रो. एसके सिंह ने कहा कि इस मामले में जांच कमेटी बनी है, अगर कमेटी करार को गलत कहेगी तो हम कदम वापस ले लेंगे। इस दौरान सीनेट सदस्य गगन कुमार झा ने कुलपति को टोका। चंदन भी इस बहस में साथ हो गए। विरोध करते हुए दोनों सदस्य मंच तक पहुंच गए। इस दौरान जीडी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने विरोध कर रहे सीनेट सदस्यों में गगन कुमार झा व चंदन सिंह को रोकने का प्रयास किया। ऐसा करते देख प्रो. विनय कुमार चौधरी व विजय कुमार झा समेत कई अन्य सदस्य यह कहते हुए उग्र हो गए कि सदस्यों को रोकने का अधिकार केवल अध्यक्ष को होता है। इसके बाद माहौल और गरम हो गया। लगभग 10 मिनट तक सदस्यों के बीच जमकर तीखी बहस हुई। बाद में अन्य सदस्यों के हस्तक्षेप से माहौल शांत हुआ और बैठक आगे बढ़ी। कुलपति के अभिभाषण पर प्रतिक्रिया के दौरान कई सदस्यों ने दूरस्थ शिक्षा निदेशालय एवं स्कूल गुरु के बीच हुए अनुबंध को रद्द करने की मांग रखी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here