दरभंगा : जिले के मनीगाछी प्रखंड क्षेत्र की ब्रह्मपुर पंचायत के कन्हौली गांव में शुक्रवार को सरकारी तालाब के भिंडे पर अवैध कब्जे व शराब के धंधे में वर्चस्व बनाने को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान छह राउंड गोली चलने की बात भी कही जा रही है। इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। मारपीट की घटना इसी पंचायत के श्रीपुर निवासी मुकेश यादव एवं कन्हौली गांव के रौशन मिश्र के बीच हुई है। सूचना मिलने पर मनीगाछी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात करने में जुट गई है। इस मामले में घायल रौशन मिश्र को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। इलाज के लिए उसे मनीगाछी पीएचसी में भर्ती कराया गया है।
