दरभंगा के चार प्राचार्य अब वाराणसी में दिखाएंगे अपनी विद्वत्ता

0

दरभंगा । जिले के कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय के चार वरिष्ठ विद्वान प्राचार्य अब वाराणसी में अपनी विद्वता दिखाएंगे। संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सर्व नारायण झा के नेत्त्रव में सभी वरिष्ठ विद्वान प्राचार्य सम्पूणानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी के कुलपति के अनुरोध पर जायेंगे। स्नातकोत्तर विभागों के जिन चार प्राचार्यो का नाम शास्त्रार्थ में भाग लेने के लिए वाराणसी प्रेषित किया है। उसमें व्याकरण विभाग के प्रो विधेश्र्वर झा, प्रो शशिनाथ झा, प्रो सुरेश्र्वर झा एवं धर्मशास्त्र विभाग के प्रो श्रीपति त्रिपाठी शामिल हैं। विद्वानों के नामों के साथ जिस खास विषय पर वे शास्त्रार्थ करेंगे। उसकी विवरण भी कुलपति ने भेजी है। उक्त जानकारी देते हुए निशिकांत ने बताया कि 9से 11मार्च तक शास्त्रार्थ का आयोजन प्रस्तावित है। कुलपति प्रो झा ने कहा कि शास्त्रार्थ मिथिला की पौराणिक परम्पराओं में से एक रही है। जो विलुप्त हो कर मृतप्राय हो चुकी है। इसे पुनर्जीवित करने की हमारी लगातार कोशिश जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here