दरभंगा, । जिले के बहादुरपुर प्रखंड के जलवार पंचायत स्थित कमरौली मध्य विद्यालय में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में विनोद यादव ने फांसी लगाकर की आत्महत्या। विनोद 4 अप्रैल को दिल्ली से चला था और 8 अप्रैल को अपने गांव पहुंचा था। इसके बाद उसे क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त क्वारंटाइन सेंटर की निगरानी में तैनात कोई भी कर्मी वहां मौजूद नहीं था। उसने गमछा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ, डीएसपी और बहादुरुपुर के बीडीओ मौके पर पहुंचे है।