दरभंगा : कुशेश्वर सेवा संस्थान के सदस्यों ने गरीबों के बीच वितरण किया सूखा राशन।

0

दरभंगा ,संतोष पौद्दार : जिले के कुशेश्वरस्थान पूर्वी में लॉक डाउन को लेकर जरूरतमंदों परिवारों के बीच बाबा कुशेश्वर सेवा संस्थान की ओर से सूखा राशन सामग्री का वितरण किया गया। राहत सामग्री पैकेट में चावल,दाल, आटा, आलू ,प्याज तेल सहित कई खाने की सामग्री लोगो के बीच वितरण किया गया ।रोज कमाने रोज खाने वाले गरीब मजदूर का जीवन के लिए लॉक डाउन अभिशाप सा बन गया वहीं संस्था के द्वारा कोरोना त्रासदी की इस घड़ी में किए गए पहल को लोगों ने सराहना की ।मौके पर संस्थान के सचिव अमित पोद्दार ने लोगो से कोरोना महामारी के बचाव एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की और लोगो से कहा कि लोक डाउन का पालन करे एवं घर से वेबजह न निकले। मौके पर हैप्पी कानोडिया, शंभु नायक,राजीव पोद्दार, अमित जयसवाल, शंकर दास सहित संस्थान के कई सदस्य सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए राहत सामग्री का वितरण कर रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here