दरभंगा, रतन कुमार झा । मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने सोमवार को बहेड़ा महाविद्यालय बहेड़ा का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय की शैक्षणिक एवं भौगोलिक दिशा को सुधारने सहित कई निर्देश प्रधानाचार्य को दिया। उन्होंने छात्र छात्राओं की संख्या की के आधार पर दो पाली में शैक्षणिक कार्य निश्चित करने तथा रिक्त पड़े शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों की पद को आवश्यकता अनुसार नियुक्ति का भी आदेश दिया. साथ ही उन्होंने विद्यालय के बाथरूम कॉमन रूम वर्ग पुराने कक्ष खेल मैदान परिषद को सुदृढ करते हुए नैक मूल्यांकन की तैयारी का भी आदेश दिया. निरीक्षण के दौरान कुलपति ने महाविद्यालय के कैश बुक का भी जांच किया तथा कैश बुक का सही संधारण नहीं देख प्राचार्य को इस समय संधारण करने का सख्त हिदायत दी. वही प्रधानाचार्य अमरनाथ राय द्वारा प्रभारी प्रधानाचार्य को विगत एक वर्ष से विद्यालय के प्रभार नहीं सौंपा के संबंध में पूछने पर उन्होंने स्वीकारा कि उनके प्रभार नहीं दिए जाने से महाविद्यालय का कार्य प्रभावित हो रहा है. इस दिशा में भी प्रभारी प्राचार्य को दिशा-निर्देश दी गई है. प्रभारी प्राचार्य गिरींद्र मोहन झा ने कहा कि कुल पद द्वारा पूर्व प्राचार्य पर मामला दर्ज करने का आदेश दिया गया है पर शाशी निकाय की बैठक में ली गई निर्णय के आलोक में पहले पिलीडरस नोटिस जारी किया जा रहा है.उसके बाद उन पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इस दौरान महाविद्यालय के सचिव सह विधान पार्षद सुनील सिंह प्रो अजीत चौधरी शिक्षक प्रतिनिधि विजय कुमार झा आदि उपस्थित थे दूसरी ओर शासी निकाय की बैठक में महा विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मियों को दूर्गा पूजा के अवसर पर आंतरीक कोष से मिलने वाली राशि के भुगतान नहीं होने के संबंध में सचिव सुनील सिंह ने कहा कि मंगलवार को सभी शिक्षक एवं कर्मियों का भुगतान कर दिया जाएगा.
