दरभंगा। मिथिला विकास बोर्ड की मांग को लेकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने शनिवार को राज मैदान में हजारों छात्र-नौजवानों की भीड़ के साथ हुंकार भड़ी। पूरा राज मैदान पीला टीशर्ट पहने और माथे पर पीला पट्टी बांधे युवाओं से पटा रहा।
दरभंगा के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा कई अन्य जिलों के साथ ही पटना, दिल्ली आदि जगहों से भी एमएसयू समर्थक इस संकल्प सभा में पहुंचे। बस, मिनी बस, चार पहिया वाहनों, ऑटो व बाइक पर सवार यूनियन के कार्यकर्ता बोर्ड गठन के समर्थन में नारेबाजी करते हुए राज मैदान पहुंचे। मंच से शाम तक वक्ताओं का उदबोधन होता रहा। सभी की जुबान पर एक ही मांग थी, मिथिला के विकास के लिए मिथिला विकास बोर्ड का गठन हो। वक्ताओं ने मिथिला क्षेत्र की लगातार हो रही उपेक्षा के लिए केंद्र व राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सभी राजनीतिक दलों व नेताओं से बोर्ड गठन के लिए आगे आने की अपील की। साथ ही, संगठन ने चुनौती भी दी कि यदि मिथिला की इस मांग को पूरा नहीं किया गया तो 2019 के लोकसभा व 2020 के विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। सभा को विवि अध्यक्ष अमन सक्सेना, बिहार प्रभारी प्रियरंजन पांडे, मृत्युंजय ठाकुर, नीतीश कर्ण, शिवेंद्र वत्स, विनय ठाकुर, कृष्णनंद मिश्र, धीरज झा, विकास पाठक, गोपाल चौधरी, सुमित ¨सह, शशि अजय झा, कौशल क्रांतिकारी, दिवाकर झा, विक्की, संतोष मिश्रा सहित कई वक्ताओं ने छात्र-नौजवानों की भीड़ को संबोधित किया।
