दरभंगा/सिंहवाड़ा,रतन कुमार झा । स्थानीय थाना क्षेत्र के भरवाड़ा कमतौल पथ पर निस्ता चौक के पास सड़क के किनारे एक दवा की दुकान के कंपाउंडर निस्ता रसूलपुर निवासी इनामूल हक के (35 ) वर्षीय पुत्र रियाज अहमद को शनिवार की देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी । सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा ने शव को जप्त कर लिया । थानाध्यक्ष ने बताया की घटनास्थल से दो खोखा एवं मैगजीन से तीन गोली बरामद किया गया है । अपराधी ने घटना को अंजाम देने के लिए देशी पिस्तौल का इस्तेमाल किया है । बताया जाता है कि मृतक कंपाउंडर दुकान के अंदर से बैग लेकर घर जाने की तैयारी करने लगा। जैसे ही बैग उठाकर दुकान के बाहर कदम रखा इतने में ही एक युवक आया और उसके सीने और पेट में गोली मार दी । इसके बाद वह वह अपराधी सड़क पार कर पूरब दिशा की ओर पैदल निकल गया । इसके बाद वहां पहुंचे उसी गांव के युवक को उसने बताया कि लगता है मेरा मोबाइल ब्रष्ट कर गया है । इतना कहते हुए वह गिर गया । वहां मौजूद युवक ने जोर-जोर से चिल्लाकर लोगों को बुलाने लगा । जबतक जख्मी युवक को हॉस्पिटल जाने के लिए गाड़ी आती देखते ही देखते उस युवक की मौत हो गई । वहां मौजूद लोगों का कहना है कि वह डा जकीरूल्ला रहमानी को मारने की नीयत से आया था । मगर अंधेरा रहने के कारण उसके रिश्ते मे साला एवं मौसेरे भाई जो उन्ही के साथ कम्पाउंडर का काम कर रहा था उसको मार कर चला गया । जो कि वह बेचारा पूरी तरह सीधा साधा था किसी से कोई झगड़ा लड़ाई नहीं था । घटना के समय उक्त डाक्टर मरीज को देखने निस्ता गांव मे गया हुआ था । घटनास्थल पर सिमरी, कमतौल एवं सर्किल इंस्पेक्टर सहित स्थानीय थाना की पुलिस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है ।
