दरभंगा : ऑटो की चपेट में आकर बच्ची की मौत,सूचना मिलते ही घर में मचा कोहराम

0

दरभंगा । बहेड़ा थाना क्षेत्र के बहेड़ा दुर्गा मंदिर के समीप मंगलवार को एक निजी स्कूल से पढ़कर वापस घर जा रही सात वर्षीय छात्रा संध्या कुमारी मौत ऑटो की चपेट में आने से हो गई। बच्ची की मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि अन्य दिनों की भांति संध्या मंगलवार की सुबह घर के निकट स्थित पब्लिक स्कूल में पढ़ने गई थी। स्कूल में दो बजे के बजाय बारह बजे ही छुट्टी हो गई जिसके बाद यूकेजी की छात्रा संध्या स्कूल से पैदल ही अपने घर निकल पड़ी। इसी दौरान मझौडा चौक की ओर से तेज रफ्तार से बहेड़ी की तरफ आ रहे ऑटो ने संध्या को ठोकर मार दी। ऑटो का चक्का संध्या के माथे पर चढ़ गया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने ऑटो को क्षतिग्रस्त कर दिया। आनन-फानन में संध्या को उठाकर स्थानीय चिकित्सक के पास लाया गया जहां से उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। डीएमसीएच पहुंचने पर चिकित्सकों ने संध्या को मृत घोषित कर दिया। संध्या की मां शर्मीली देवी, पिता संतोष रस्तोगी को अब भी बेटी की मौत का विश्वास नहीं हो रहा। माता-पिता सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। तीन दिन पहले ही संध्या के चाचा की शादी हुई थी। घर में खुशियों का माहौल था। सुबह स्कूल जाते समय संध्या ने अपनी मां को मिठाई व बिस्कुट मंगा कर रखने को बोला था। घटना के चार घंटे बाद बहेड़ा थाना पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here