दरभंगा । जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखरं सिंह ने कहा कि मतदान का अधिकार लोकतांत्रिक व्यवस्था में नागरिकों को प्रदान किया गया है, जो सबसे महत्वपूर्ण अधिकार है। उन्होंने कहा कि यह हमे देश के विकास में सहभागिता सुनिश्चित करने का बहुत बड़ा अवसर भी देता है। जिलाधिकारी ने स्थानीय एमआरएम कॉलेज, दरभंगा में जिला स्तरीय आदर्श निर्वाचक साक्षरता क्लब के उद्घाटन समारोह के अवसर पर उक्त बातें कही। उन्होंने उपस्थित छात्राओं से अनुरोध किया कि महिलाओं, दिव्यांग जन एवं युवाओं को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए विशेष रूप से प्रेरित करें। इस अवसर पर प्रो. विनोद चौधरी ने कहा कि मतदान प्रजातंत्र की नींव है एवं प्रत्येक नागरिक को जागरुक रहकर मतदान करना चाहिए एवं योग्य प्रतिनिधियों का चुनाव करना चाहिए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार झा ने आश्वस्त किया कि मतदाताओं को जागरूक करने का जो दायित्व उनके कॉलेज के विद्यार्थियों को दिया गया है, उसे बखूबी निभाया जाएगा। इस मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार, संगीत विभाग के शिक्षक रमेश मल्लिक, डॉ. विवेकानंद झा, डॉ. शीला यादव, डॉ. पुतुल सिंह, डॉ. रूपकला सिन्हा, डीपीआरओ लालबाबू सिंह समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अन्य उपस्थित थे।
