दरभंगा : लॉक डाउन 3 मई तक बढ़ाने तथा 20 अप्रैल तक और ज्यादा सख्ती से लागू करने की घोषणा के बाद दरभंगा में पुलिस इसे सख्ती से लागू करने की तैयारी कर रही है. इस दौरान वाहनों की चेकिंग कर जहाँ लाखों रुपये जुर्माना वसूला गया.
वहीं अब वह लाकडाउन पर निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे की भी सहायता ले रही है. बुधवार की शाम शहर के लोहिया चौक पर वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, वहीं ड्रोन से निगरानी का परीक्षण भी किया गया.
इस दौरान सिटी एसपी योगेंद्र कुमार, सदर एसडीपीओ अनोज कुमार, लहेरियासराय थानाध्यक्ष एचएन सिंह आदि भी उपस्थित थे. इस संदर्भ मे जानकारी देते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने कहा कि मुख्य सड़कों पर पुलिस की गश्त लगातार जारी है.
पर कुछ ऐसी गलियांं जहां पुलिस बल की गश्त नही हो पाती, वहां ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि सूचना मिलती रहती है कि कुछ लोग घरों की छतों पर भी मजमा लगाकर बैठते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हैं. ऐसे लोगोंं के भी ड्रोन कैमरे की जद में आने पर कार्रवाई की जाएगी.
