बुधवार को केंद्रीय युवा मामले और खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) किरेन रीजीजू से दिल्ली में दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मंत्री से मिलकर मिथिला के केंद्र दरभंगा में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के निर्माण किये जाने की मांग की ताकि सभी प्रकार के खेल का आयोजन दरभंगा में हो सके।
सांसद श्री ठाकुर ने कहा कि दरभंगा मिथिला व उत्तर बिहार का केंद्र है तथा बिहार का एक प्रमुख शहर व जिला है, जहाँ दो विश्वविद्यालय, एयरपोर्ट, प्रस्तावित एम्स, एयरफोर्स स्टेशन, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, प्रस्तावित आईटी पार्क, डीएमसीएच, तारामंडल आदि महत्वपूर्ण संस्थान है। उन्होंने कहा कि दरभंगा प्रमंडलीय मुख्यालय तथा आईजी प्रक्षेत्र भी है, यहाँ अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बन जाने से दरभंगा व मिथिला क्षेत्र के युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के कई अवसर मिलेंगे और वे सभी देश के लिए खेल के क्षेत्र अपना योगदान दे सकेंगे।
सांसद ने कहा कि मिथिला क्षेत्र के युवा काफी होनहार और मेहनती हैं और प्रत्येक क्षेत्र में अपना लोहा मनवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि यहां के युवाओं को खेल कूद में काफी रुचि रहता है, परंतु बेहतर मैदान एवं आधुनिक सुविधा के अभाव में यहां के खिलाड़ी अपने देश के लिए अपना योगदान देने से वंचित रह जाते है।
श्री ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत मिथिला क्षेत्र के युवाओं के लिए एक स्वर्णिम उम्मीद की किरण जागृत हुई है। उन्होंने कहा कि मिथिला के केंद्र दरभंगा में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के निर्माण हो जाने से देश के अन्य प्रमुख शहरों की तरह दरभंगा व मिथिला के युवाओं को खेल के क्षेत्र में अधिक से अधिक अवसर मिलेंगे तथा खिलाड़ियों क्षमता एवं प्रतिभा विकसित होगी। इस अवसर का लाभ उठाकर मिथिला क्षेत्र के खिलाड़ी देश का नाम रौशन करने में अपना योगदान भी दे सकेंगे।
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि मिथिला के केंद्र दरभंगा में अंतरराष्ट्रीय खेल मैदान व स्टेडियम बन जाने से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व मिथिला के सर्वांगीण विकास में एक और नया अध्याय जुड़ेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मिथिला के इस विशाल क्षेत्र में एक भी राष्ट्रीय अथवा अंतरराष्ट्रीय खेल मैदान नहीं है।
सांसद ने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय खेल मैदान से ना सिर्फ खिलाड़ियों को मदद मिलेगा बल्कि यहां के युवाओं व आम लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
