दरभंगा :- जिलाधिकारी, दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने आज डी.एम.सी.एच. में कोविड-19 के मरीजों के लिए संचालित नया आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उपस्थित डी.एम.सी.एच. अधीक्षक डॉ. आर.आर. प्रसाद एवं आइसोलेशन वार्ड के नोडल पदाधिकारी-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजीव रंजन प्रभाकर को जरूरी निदेश दिये गये।
उन्होने कहा है कि कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की सैंपल लेकर यहाँ क्लिनिकल जाँच की जा रही है। किसी भी मरीज का जाँच रिपोर्ट पॉजटिव आयेगा तो उक्त मरीज को अलग रखकर उनकी प्रोपर चिकित्सा की जायें एवं उनके साथ रहे सगे-संबंधियों को अलग-अलग हॉल में सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन करते हुए क्वारंटाइन किया जाये। उन्होने कहा कि 22 मार्च के बाद विदेश यात्रा कर जिला में जो लोग भी लौटे है, उन सभी इंटरनेशनल ट्रेभलर की जाँच कराई जाये। उन सभी व्यक्तियों की भी टेलीफोन पर वार्ता करके उनके हेल्थ पर निगरानी रखी जाये। अगर उनमें से किसी व्यक्ति में कोरोना के कोई लक्षण दिखते है तो उनको पुनः आइसोलेशन वार्ड में लाकर उनकी क्लिनिकल जाँच की जाये।
