दरभंगा। आयकर पटना की टीम ने गुरुवार को अल्लपट्टी स्थित डॉ. मनोज कुमार की क्लीनिक और आवास पर सर्वे किया। दिन के 10.30 बजे टीम में शामिल दर्जनों कर्मी व अधिकारी पुलिस बल के साथ क्लीनिक में दाखिल हुए। अधिकारियों ने इस दौरान क्लीनिकों में कागजातों की जांच की। टीम अलग-अलग हिस्सों में तलाशी में जुटी हुई थी। जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर के एडीआइ दीपक आनंद के नेतृत्व में सर्वे की जा रही है। डॉ. मनोज के पटना व दरभंगा स्थित क्लीनिक व आवासीय परिसर में आयकर सर्च एंड सीजर के तहत कार्रवाई कर रही है। दो टीम पटना व दो टीम दरभंगा में एक साथ छापेमारी कर रही है। छापामारी की खबर मिलते ही डाक्टरों के बीच हडकंप मच गया। वहीं, क्लीनिक के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि मुख्य गेट पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई थी। इस दौरान लोगों को अंदर जाने की मनाही थी। बता दें कि इससे पूर्व आयकर की टीम ने शहर के जीएम रोड स्थित एक पब्लिक स्कूल में भी छापेमारी की थी। इस संबंध में पूछने पर अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इन्कार किया।
