न्यूज़ ऑफ डेस्क , दरभंगा : दरभंगा शहर के बीजेपी विधायक संजय सरावगी डेंगू रोग से पीड़ित हो गए हैं. उनके करीबी सूत्रों के मुताबिक विधायक श्री सरावगी पिछले 3 दिन से बुखार से पीड़ित थे और उन्हें बोलने में भी दिक्कत महसूस हो रही थी.
चिकित्सक डॉ मनोज कुमार से परामर्श लेने के लिए विधायक आज सुबह उनके निजी क्लीनिक गये थे जहां स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान ही कुछ देर के लिए बेहोश हो गए. इसके बाद विधायक को पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है.
