दरभंगा । बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल के जिला अध्यक्ष सौरभ कुमार सिंह ने बताया कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना और संयुक्त सचिव शिक्षा विभाग बिहार सरकार के द्वारा डी पी ई /औडीएल उत्तीर्ण शिक्षक नियोजित शिक्षक के वेतन निर्धारण एवं अन्तर वेतन का भुगतान के लिये पत्र निकाल कर नियोजित शिक्षको को खुशियों को सोगात दिये है इसके लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को धन्यवाद देते हैं । वहीं जिला स्थापना पदाधिकारी पर किसी विशेष संगठन और समजातिये अध्यक्ष के नाम से पत्र निगरत करने का विरोध भी करते हैं बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल के जिला अध्यक्ष ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस मुद्दे पर पटना हाईकोर्ट से लेकर दिल्ली सुप्रीम कोर्ट और सरक से सदन तक संघर्ष किये है लेकिन पदाधिकारी के उदासीन रवैया के कारण आज इसका लाभ किसी खास संगठन को दिया गया ।
रिपोर्ट~ अभिनव सिंह
