दरभंगा । डीएमसीएच में एम्स की सुविधा बहाल किए जाने का सरकार की पहल दरभंगा जिले के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा। एयरपोर्ट के लिए भी मिथिला का सपना साकार होने जा रहा है. मिथिलाचंल के विकास के लिए पीएम मोदी,सीएम नीतीश सरकार एवँ लोकप्रिय नेता संजय कुमार झा द्वारा समुचित प्रयास का असर दिखने लगा हैं। उक्त बातें संजय झा फ्रेंड्स क्लब के संयोजक समीर झा ने कहीं। श्री झा ने कहा कि दरभंगा सहित मिथिलांचल के युवाओं को सामाजिक भेदभाव से उपर उठकर अपनी तेज व ओजस्वी वाणी की बदौलत विकास की नई मंजिल हासिल करने की ओर अग्रसर होने की जरुरत हैं। वैसे भी मिथिलाचंल के युवा देश-दुनिया भर में अपने रचनात्मक व साकारात्मक कार्यों के लिए जाने जाते रहे हैं। मिथिलाचंल के युवाओं को अपना जीवन समाज कल्याण में लगाना चाहिए। ताकि समाज के साथ-साथ देश मजबूती के साथ आगे बढ़ सके। देश में गरीबों, किसानों, मध्यम वर्गीय लोगों को जीने का नया सहारा मिला। देश विकास की नई मंजिल हासिल कर रहा है। हर घर बिजली आवास का लक्ष्य हासिल होने लगा है। रोजगार के क्षेत्र में महिलाओं को काफी सहुलियत हो रही है। श्री झा ने कहा कि बिहार शराबबंदी सहित कई मायनों में देश का मॉडल बनकर सामने आया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सड़क सहित अन्य क्षेत्रों में विकास योजनाओं का लाभ दिखने लगा हैं।