दरभंगा। एनएच 57 पर सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी महिला की मौत शुक्रवार की रात में डीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई। मनीगाछी थाना क्षेत्र के राजे पश्चिमी निवासी महेश ठाकुर की पत्नी वीणा देवी (50) शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे अपनी ढाई वर्षीय पोती कुमकुम के साथ एनएच 57 के किनारे स्थित अपने घर से एनएच के दूसरे किनारे में दुकान पर जा रही थी। घने कोहरा में एनएच पार करते समय अज्ञात ट्रक ने ठोकर मार दी। महिला की गोद से बच्ची दूर डिवाइडर पर जा गिरी। जबकि वीणा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके सिर और पैर में गहरा चोट लगने से तत्काल बेहोश हो गई। डिवाइडर के बीच मिट्टी पर गिरने से बच्ची को कम चोट आई। दोनों को सकरी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां से डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान वीणा देवी की मौत हो गई जबकि पोती की स्थिति खतरे से बाहर है। रात को ही वीणा देवी के परिजन दाह संस्कार के लिए शव को घर ले गए।
शनिवार की सुबह अंचलाधिकारी रवींद्र कुमार चौपाल एवं थानाध्यक्ष देवेंद्र नाथ शर्मा ने पीड़ित परिजनों से उनके घर पहुंचकर ढांढस बंधाते हुए सांत्वना दी। सीओ ने बताया कि पीड़ित के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना से बीस हजार एवं आपदा मद से चार लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।
