झूठा मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर एमएसयू का मौन प्रतिकार मार्च

0

दरभंगा। अनशनकारियों की मांगों के समर्थन में पूर्वघोषित कार्यक्रम के अनुसार मिथिला स्टुडेंट यूनियन के तत्वावधान में शुक्रवार को ‘मौन प्रतिकार मार्च’ निकाला गया। प्रतिकार मार्च पोलो स्थित धरना स्थल से आरम्भ होकर डीएमसीएच, कर्पूरी चौक के रास्ते कलक्ट्रेट के समक्ष मौन प्रदर्शन करते हुए पुनः धरना स्थल पहुँचा।
प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांगों में फर्जी मुकदमा वापस लेने, दोषी पदाधिकारी को बर्खास्त करने, गिरफ्तार छात्रों की रिहाई व मिथिला विकास बोर्ड के गठन की मांग पर ठोस पहल इत्यादि शामिल हैं। अनशन के चौथे दिन अनशनकारी अमित ठाकुर, मृत्युंजय ठाकुर एवं अभिषेक कुमार झा की तबीयत लगातार अस्थिर व बिगड़ती जा रही है।

उनलोगों ने मेडिकल ट्रीटमेंट लेना बंद कर दिया है। उनलोगों का सीधा कहना है कि आज अनशन का चौथा दिन है , सरकार की नीयत छात्रों की आवाज को दबाना है । अगर सरकार व स्थानीय प्रसाशन हमारी मांगें पूरी करने के लिए यथाशीघ्र पहल नहीं करता है, तो आंदोलन को उग्र से उग्रतर किया जाएगा।
मौक़े पर प्रदेश सचिव प्रसून चौधरी,विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन सक्सेना,बिहार प्रभारी प्रियरंजन पांडे, राष्ट्रीय प्रवक्ता विद्याभूषण राय, गोपाल चौधरी, शशि अजय झा, राघवेंद्र रमण, विजय घनश्याम, ऋचा, प्रियंका, सागर, सुमित, अभिजीत, गणपति मिश्रा, आतिश, धर्मेन्द्र , नीरज, मनोज ठाकुर इत्यादि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here