मधुबनी,संवाददाता । झंझारपुर स्थित ललित कर्पूरी स्टेडियम में बुधवार को झंझारपुर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल और मधेपुरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए भाजपा का लोकसभा कलस्टर सह शक्तिकेंद्र सम्मेलन आयोजित है। यहां फिलवक्त निबंधन के लिए बनाए गए पांच काउंटरों के 30 टेबलों पर निबंधन को कतार लगी हुई है। कार्यक्रम के संयोजक पूर्व मंत्री नीतीश मिश्र व्यवस्था संचालन में सक्रिय हैं।
वहीं कार्यक्रम स्थल पर अभी तक सूबे के पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा, झंझारपुर सांसद वीरेंद्र कुमार चौधरी, एमएलसी सुमन महासेठ पहुंचे, पूर्व विधायक रामदेव महतो, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल जी ठाकुर पहुंच चुके हैं। कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार प्रभारी सांसद भूपेंद्र यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय सहित सूबे के कई मंत्रियों के आने का भी ऐलान है।
बता दें कि कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की शिरकत की भी पूर्व घोषणा थी। लेकिन जार्ज फर्नांडिस के निधन के कारण उनका आगमन निरस्त हो गया है। सम्मेलन को लेकर झंझारपुर के ललित कर्पूरी स्टेडियम में गहमागहमी है।
