दरभंगा,संवाददाता । जिले के हायाघाट प्रखंड के मनोरथा गांव निवासी पिता रंजीत प्रसाद दास एवं माता अनिता कुमारी के बड़े पुत्र मुकुंद भारती ने जेईई मेंस के प्रकाशित परीक्षाफल में सफलता प्राप्त कर अपने परिवार व गांव का नाम रोशन किया है।प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका माता के पुत्र मुकुंद भारती को भौतिकी में 91.49%, रसायन में 49.46% व गणित में 37.18% के साथ ओवरऑल 75.27 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। एससी कोटे से सफल मुकुंद भारती ने यह सफलता सेल्फ स्टडी से अर्जित किया है।वे इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व परिवार को दिया है।
