दिल्ली । तीन राज्यों में कांग्रेस को मिली जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेत्री पूनम आजाद ने कहा कि यह जीत कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कुशल नेतृत्व व दूरदर्शिता का परिणाम है। इस जीत का असर मिथिलांचल की राजनीति पर भी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रति आमलोगों के विश्वास बढ़ है। इस जीत का असर लोकसभा चुनाव पर भी पड़ेगा। दो करोड़ युवाओं को प्रतिवर्ष नौकरी देने का सब्जबाग दिखा सत्ता पाने वाली भाजपा से युवाओं को घोर निराशा हुई है। गरीब व किसान अपने को ठगा महसूस कर रहे है। इस चुनाव में सवर्ण, अनुसुचित जाति व जनजाति ने भाजपा के खिलाफ मतदान कर नया आयाम दिया है।
