जिले के सभी परीक्षा केंद्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा

0

मधुबनी,संवाददाता । जिले के सभी 67 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक के पहले दिन की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। दोनों पालियों में कहीं से भी किसी भी परीक्षार्थी के निष्कासन की जानकारी नहीं है। मैट्रिक की परीक्षा कदाचारमुक्त संचालन के लिए प्रशासन की ओर से सारी तैयारी है। जिला प्रशासन कदाचार करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही ।

चार आदर्श केंद्र आकर्षण केंद्र परीक्षा को लेकर चार आदर्श केंद्र बनाए गए हैं। जो सभी बालिका परीक्षा केंद है। इसमें जयनगर, फुलपरास, झंझारपुर एवं मधुबनी सदर में एक-एक केंद हैइन केंद्रों को फूल मालाओं व बैलून से सजाया गया है। जो आकर्षण का केंद्र रहा।

इस बार सघन जांच की व्यवस्था की गई है। यहां तक की जूता पहन का आप परीक्षा केंद्र पर नहीं जा सकते। परीक्षा के दौरान जूते पहन कर आने वाले परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र के बाहर ही जूते उतरा लिए गए। जिस कारण वैसे परीक्षार्थी खुले पैर परीक्षा देने का मजबूर हुए। जाम से रहे लोग हलकान

परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र के बाहर सड़क जाम की स्थिति रही। जिस कारण लोग हलकान रहे। यह स्थिति शहर में सर्वाधिक रहा। लोगों को घंटों जाम से जूझना पड़ा।

केंद्रों का जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीराम कुमार,सदर एसडीएम सुनील कुमार ¨सह व डीएसपी कामनीबाला ने कई केंद्रों का निरीक्षण कर कई आदेश दिए। कहा कि पहले दिन की दोनों पालियों में परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त संपन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here