नई दिल्ली, न्यूज ऑफ मिथिला डेस्क । जब से सनी लियोनी के टॉप करने की खबर सुर्खियों में आई है, लोग यह जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर सनी ने किस एग्जाम में टॉप किया है और इसका पेपर आखिरी इन्होंने दिया कब? इस खबर के सामने आने के बाद शायद सनी के भी मन में यह सवाल उठा होगा। खैर यह तो पर्दा उठ गया कि बिहार के PHED विभाग में जूनियर इंजीनियर की परीक्षा में टॉप करने वाली सनी लियोनी फिल्म अभिनेत्री सनी लियोनी नहीं है। सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल होने के बाद फिल्म अभिनेत्री सनी लियोनी ने भी ट्वीटकर इसपर चुटकी ली है। सनी ने लिखा, ‘हा हा…मैं बेहद खुश हूं कि दूसरी सनी ने इतना अच्छा स्कोर किया!’
दरअसल, बुधवार को यह खबर सामने आई कि बिहार के पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट (PHED) में जूनियर इंजीनियर के लिए निकली वैकेंसी के लिए किए गए आवेदन में मेरिट लिस्ट में सबसे ऊपर सनी लियोनी का नाम है। मेरिट लिस्ट में सनी लियोन नाम की छात्रा पहले नंबर पर आयी हैं, जिसे काफी लोगों ने अभिनेत्री सनी लियोनी समझा। मेरिट लिस्ट की मानें तो सनी ने इस परीक्षा में 98.5 फीसद स्कोर किया है और एजुकेशन प्वाइंट में 73.50 अंक मिले हैं, जबकि एक्सपीरियंस प्वाइंट के रूप में 25 नंबर मिले। ऐसे में वो रिजल्ट की मेरिट लिस्ट में टॉप पर रहीं।
देखते ही देखते यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद इसकी जांच की गई कि कही किसी शरारती तत्व ने तो सनी लियोनी के नाम पर आवेदन तो नहीं दे दिया। इस दौरान यह बात सामने आई कि मेरिट लिस्ट में टॉप करने वाली लड़की बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी नहीं हैं, बल्कि 13 मई, 1991 को जन्मी सनी लियोन नामक महिला अभ्यर्थी हैं। जिनका एप्लिकेशन आइडी जेइसी/0031211 है और उनके पिता का नाम लियोना लियोन है।
इस मेरिट लिस्ट में तीसरे नंबर पर लिखा नाम भी सुर्खियों में रहा, क्योंकि तीसरे नंबर के आवेदक के नाम की जगह BVCXZ लिखा था। इस नाम का कोई अभ्यर्थी कैसे हो सकता है। इसने 92.89 स्कोर किया है. हालांकि पीएचइडी विभाग का कहना है कि इस लिस्ट पर दावा और आपत्ति के लिए 24 फरवरी तक का समय दिया गया है।
