नई दिल्ली/डेस्क । उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद शक्तिकांत दास को आरबीआई का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है। शक्तिकांत दास पूर्व में वित्त सचिव रह चुके हैं और वर्तमान में वित्त आयोग के सदस्य हैं। विदित हो कि सोमवार को आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
सोमवार को उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद विपक्ष द्वारा सरकार को चारों ओर से घेरा जा रहा था। साथ ही सरकार पर नए गवर्नर को जल्द से जल्द नियुक्त करने का दबाव था।
शक्तिकांत दास ने नोटबंदी के दौरान अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने नई दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से मास्टर्स डिग्री ली है। पिछले साल, दास ने वैश्विक रेटिंग एजेंसियों की पद्धति की आलोचना की थी। दास ने मोदी सरकार और गठबंधन वाली कांग्रेस सरकार के नेतृत्व में बजट डिविजन में काम किया है। दास आरबीआई के 25वें गवर्नर होंगे।
शक्तिकांत दास का जन्म 26 फरवरी 1957 को हुआ था। उन्होंने इतिहास में एमए किया है और तमिलनाडु कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। वो फिलहाल भारत के 15 वें वित्त आयोग और भारत के शेरपा जी -20 में सदस्य हैं। शक्तिकांत ने भारत के राजस्व सचिव, भारत के आर्थिक मामलों के सचिव और भारत के उर्वरक सचिव के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं।
