दरभंगा । सदर थाना क्षेत्र के दिलावरपुर पंचायत के लोगों के आग्रह पर बुधवार को जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्य योजना पर्षद सदस्य संजय झा दिलावरपुर पहुंचे। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें जलजमाव की समस्या से अवगत कराते हुए शीघ्र ही इनके निदान की मांग रखी। बताया कि पूरे वर्ष इस इलाके के लोग जलजमाव की समस्या से ग्रसित रहते है। बिन बारिश भी लोगों के घरों में पानी घुसा रहता है। स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उनकी कोई सुध नहीं ले रहे। लोगों ने बताया कि उनकी ही पहल पर करीब पांच वर्ष पूर्व यहां दोनार-टिनही नाला का शिलान्यास तत्कालीन नगर आवास एवं विकास विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी ने किया था। इसके लिए प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल चुकी थी। लेकिन नाला का निर्माण कथित कारणों से रुका हुआ है। लोगों की समस्या को सुनकर संजय झा ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने विभाग के वरीय पदाधिकारी से फोन पर बात कर जानकारी ली। बता दें कि नाला निर्माण को लेकर दिलावरपुर पंचायत के लोग कई बार अनशन तक कर चुके हैं। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इधर, नगर निगम की ओर से कहा जा रहा है कि नाला का डीपीआर तैयार किया जा रहा है।
