दरभंगा । कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन के कारण राशन कार्डधारियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन उपलब्ध कराई जानी हैं। पिछले महीने डीलर के द्वारा बिना अंगूठा दिये राशन दी गई क्योकी पॉस मशीन पर कई उपभोक्ताओं का अंगूठा लगने पर कोरोना से बचाव में दिक्कत होती। लेकिन इस महीनें से अधिकारियों द्वारा निर्देश दिया गया है कि ई पॉस मशीन से राशन वितरण करनी है। अनुश्रवण सह निगरानी समिति खाद्य एवं आपूर्ति विभाग (सदर,दरभंगा) के सदस्य अशोक नायक ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कहा कि अभी भी कोरोना महामारी समाप्त नही हुई है। इस संकट की घड़ी में लोगों को राशन की समस्या है विदित हो की कई कार्डधारियों का पॉस मशीन पर अंगूठा मैच नहीं करता हैं, जिसके लिए कई बार शिकायत अनुश्रवण की बैठक में उठाई गई थी,जिसके कारण कार्ड रहने के बावजूद कई लोग अनाज से वंचित हो जाते हैं।
श्री नायक ने कहा कि यह एक गम्भीर विषय हैं,इसलिये जिन लोगों का अंगूठा मैच नहीं करें उनको मैनुअल तरीके से राशन आवंटित किये जाने का आदेश निर्गत की जाय। विदित हो की अधिकतर लोगों का राशनकार्ड विभागीय टेक्नीकल के कारण प्रिन्ट नहीं निकली हैं,उसे अविलम्ब कार्ड निकाल कर उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई जाय ताकि इस विषम परिस्थितियों में जरूरतमंद गरीब-गुरबा शोषित वंचित लोग लाभ से वंचित न हो सके। वही मानवीयता के आधार पर जिनके पास राशनकार्ड नहीं हैं. उन लोगों को भी राशन उपलब्ध कराने की दिशा में पहल करें।