जनसंपर्क विभाग के कार्यक्रमों से लोग हो रहे जागरूक।

0

दरभंगा,संजय कुमार । सरकार के विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यों को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से निकला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का ऑडियो विजुअल रथ एवं कला जत्था अपने उद्देश्य में काफी सफल हो रहा है। कार्यक्रमों में लोगों की काफी भागीदारी हो रही है।ऑडियो विजुअल रथ से प्रदर्शित एक घंटे की फिल्म तथा कला जत्था के द्वारा किए जा रहे नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को कल्याणकारी योजनाओं एवं उनका लाभ प्राप्त करने के तरीकों के बारे में सरलता एवं रोचक तरीके से जानकारी प्राप्त हो रही है। इस संबंध में जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी लालबाबू सिंह में जानकारी दिया कि सरकार का यह उद्देश्य है कि सभी लोगों तक सरकार की योजनाओं की जानकारी हो जिससे कि उन्हें इसका लाभ प्राप्त करने में कोई कठिनाई न हो।आम नागरिक को हर तरीके से जागरूक बनाना इस जागरूकता अभियान का लक्ष्य है। श्री सिंह ने आगे बताया कि कार्यक्रम के दौरान सरकार के द्वारा अब तक हुए विकास के कार्य को फिल्मों के द्वारा लोगों तक पहुंचाया जाता है। फिल्म प्रदर्शन से पूर्व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कला जत्था के द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं स्थानीय लोक संगीत के माध्यम से नशा मुक्ति,दहेज एवं बाल विवाह उन्मूलन अभियान सहित सात निश्चय एवं सरकार के अन्य कार्यक्रमों को भी बड़े ही मनोरंजक तरीके से प्रस्तुत किया जाता है।9 दिसंबर से प्रारंभ हुए इस जन जागरूकता अभियान के तहत अब तक बहादुरपुर, हायाघाट, हनुमान नगर , बहेड़ी, दरभंगा सदर , केवटी, सिंहवाड़ा , जाले ,मनीगाछी एवं तारडीह प्रखंड में कार्यक्रमों का आयोजन पूरा हो चुका है।14 दिसंबर को बेनीपुर एवं अलीनगर प्रखंड में 15 दिसंबर को बिरौल तथा गौरा बौराम, 16 दिसंबर को घनश्यामपुर एवं कीरतपुर तथा 17 दिसंबर को कुशेश्वरस्थान तथा कुशेश्वरस्थान पूर्वी में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here