पटना । बिहार उद्यमी संघ आगामी 24 जनवरी को पुराना सचिवालय स्थित अधिवेशन भवन में बिहार में पहली बार राष्ट्रीय फोरेंसिक कॉन्फ्रेंस करवाने जा रहा है। इस एकदिनी कार्यशाला का उद्देश्य बिहार में साइबर फोरेंसिक्स और कॉमन डॉकयुमेंट फ़्रौड के बारे में जागृति फैलाना है।
कार्यशाला का संचालन फोरेंसिक इन्वैस्टिगेशन एंड कंसल्टेंसी सर्विसेस नाम की संस्था करेगी जिसकी दक्षता हैंड राइटिंग एक्सामीनेशन, डॉकयुमेंट वेरिफिकेशन, कर्मचारियों के चरित्र के वेरिफ़िकेशन, फोरेंसिक ट्रेनिंग तथा कार्यशाला आदि में है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए फोरेंसिक इन्वैस्टिगेशन एंड कंसल्टेंसी सर्विसेस के मैनेजिंग डाइरेक्टर निशांत सिंह ने कहा कि फोरेंसिक साइन्स में जॉब क्रियेशन की काफी संभावना है। बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने कार्यशाला में आने की सहमति दे दी है, निशांत ने बताया।
बिहार पुलिस के उच्चाधिकारियों के अलावा अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ भी इस कार्यशाला में शिरकत करेंगे। दक्षिण अफ्रीका से डिजिटल एक्सपेर्ट डेविड मुगिषा भी इस कार्यशाला में शिरकत करने बुधवार को राजधानी आ जाएंगे।
